(वाराणसी)06अक्टूबर,2024.
एजेंसी के अनुसार श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की 13वीं बैठक हुई। इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमें सरस्वती फाटक पर बड़ा गेट लगाने के साथ ही सिल्को गली स्थित नवीन द्वार व उसके निर्माण के साथ ही कई अन्य जगहों पर सीसी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में बनाए गए वैदिक केंद्र का संचालन जल्द शुरू होगा। वैदिक केंद्र का एमओयू के आधार पर आवंटन किया जाएगा। जल्द ही इसकी निविदा भी जारी की जाएगी। इसके साथ ही सरस्वती फाटक गेट नंबर दो को सीएसआर फंड से बड़ा कराया जाएगा।
श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की 13वीं बैठक अध्यक्ष व मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का वास्तविक व वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा हुई। इसके साथ ही सिल्को गली स्थित नवीन द्वार व उसके निर्माण के साथ ही गेट नंबर चार व गेट नंबर चार बी से मंदिर प्रवेश द्वार तक और अन्य जगहों पर सीसी कैमरा लगाने के संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने पर चर्चा हुई।
धाम स्थित कैफे बिल्डिंग के संचालन के लिए पुनः ई-निविदा की जाएगी। धाम में स्थापित किए गए वर्चुअल रियलिटी सेवा के संचालन और वैदिक केंद्र को एमओयू के आधार पर आवंटन किए जाने पर विचार हुआ। इसके साथ ही ललिता घाट (राज राजेश्वरी मंदिर) की सीढ़ियों के दोनों किनारों पर बने बरामदे में दुकान (कैफे) के निर्माण व संचालन करने पर चर्चा हुई।
मल्टी-परपज हाल के बगल में खुले स्थान पर दो मंजिला शौचालय व किचन का निर्माण किया जाएगा। धाम स्थित टीएफसी बिल्डिंग के अवशेष भाग को पहले-आओ, पहले-पाओ योजना के अंतर्गत किसी अन्य बैंक को आवंटित किये जाने का अनुमोदन हुआ। इस दौरान सदस्य सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, नगर आयुक्त,अधीक्षण अभियंता सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे(साभार एजेंसी)