(महराजगंज UP)10अक्टूबर,2024.
उत्तर प्रदेश में विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अगस्त माह के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डैसबोर्ड पर प्रथम स्थान की हैट्रिक लगाकर बेहतर कार्य के लिए महराजगंज जनपद सुर्खियों में है। महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी अनुनय झा ने सीएम डैशबोर्ड द्वारा जारी सूची में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह जनपद के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है।
उन्होंने आगे कहा कि रैंकिंग से संतुष्ट होने के बजाय और बेहतर करने का प्रयास करें, क्योंकि प्रथम स्थान पाकर उसपर बने रहना अधिक श्रमसाध्य होता है। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जिला प्रशासन को इसी मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करना है। हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि हम लोग अबतक शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने में सफल रहे हैं और पूर्ण विश्वास है कि आगे भी हम इस प्रदर्शन को बरकार रखेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि जुलाई माह मे जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। दूसरी बार अगस्त में और इस बार पुनः यह उपलब्धि हासिल हुई है। यह सबके सामूहिक प्रयास और जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन का परिणाम है। हमे अपने प्रयास को और तेज करना होगा ताकि हम इस प्रदर्शन को कायम रख सकें।
अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि जनपद को सीएम डैशबोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी को बधाई। यह प्रदर्शन जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन और सबके सामूहिक प्रयास का परिणाम है।