स्मार्ट रोड का हुआ भूमि पूजन,दस महीने में तैयार करने का लक्ष्य

UP / Uttarakhand

(सहारनपुर UP)13अक्टूबर,2024.

सहारनपुर जिला मुख्यालय पर सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली स्मार्ट रोड का दशहरा पर्व पर भूमि पूजन हुआ। यह स्मार्ट रोड कलेक्ट्रेट तिराहे से हकीकतनगर तिराहा, आईएमए भवन और सदर कोतवाली के सामने से होते हुए दीवानी कचहरी तिराहे तक बनेगी। डेढ़ किलोमीटर लंबी रोड के निर्माण पर 29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क को दस महीने में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

भूमि पूजन पंडित अभिषेक कृष्णात्रेय द्वारा कराया गया। इसमें महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, नगरायुक्त संजय चौहान व भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। महापौर ने कहा कि सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली यह रोड मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है। जिससे की नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि एसटीपी का निर्माण कार्य भी दो महीने के भीतर शुरू हो जाएगा।

इसके बाद शहर से निकलने वाले दूषित पानी को साफ कर ढमोला में छोड़ा जाएगा। नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि सरकार सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में बेहतर काम कर जनता के जीवन को आसान बना रही है। शहर की मलिन बस्तियों के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की योजना बनाकर भेजी गई है।
नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माण का कार्य पूरे प्रदेश के निगम क्षेत्रों में दशहरा पर्व पर शुरू किया जाना था, लेकिन केवल तीन निगम ही समयबद्धता के साथ कार्य शुरू कर पाए, जिनमें सहारनपुर भी शामिल है। उन्होंने दस महीने में सड़क तैयार कर देने का लक्ष्य रखा है। स्मार्ट रोड में सभी नाले आरसीसी के होंगे, विद्युत केबिल भूमिगत होंगे। इस मौके पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, आलोक श्रीवास्तव,अमित त्यागी, संजय गर्ग, मुकेश गक्खड़, दिग्विजय चौहान आदि मौजूद रहे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *