योगी सरकार ने खिलाड़ियों को दिया दीपावली गिफ्ट, डॉ.भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में बढ़ी सुविधा

UP / Uttarakhand

(वाराणसी)22अक्टूबर,2024.

वाराणसी में खेल प्रतिभा को लेकर योगी सरकार का तोहफा खिलाड़ियों को मिला है। लालपुर के क्रीड़ा संकुल में 200 बेड के हॉस्टल और 600 की क्षमता वाले हॉकी पवेलियन का आगाज हुआ। अब हॉस्टल निर्माण से खिलाड़ियों को कैंप और अन्य खेल प्रतियोगिता के दौरान रुकने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।वाराणसी से दूर पूर्वांचल के अन्य जिलों की खेल प्रतिभाओं को यहां आकर रहने और बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी।बताते चलें कि पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर को सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से सिर्फ़ खेल के लिए 229.28 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है और आने वाले दिनों में अब खेल प्रतिभा और उड़ान भरने वाली है।

योगी सरकार ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को दीपावली के पहले बड़ी सौगात दी है। पूर्वांचल में खेल की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही सरकार ने खिलाड़ियों को डॉ.भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल,लालपुर में खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं की सौगात दी है। अब खिलाड़ियों के रहने, कैंप व प्रतियोगिताओं के दौरान रुकने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

योगी सरकार ने बालक-बालिकाओं के लिए हॉस्टल तथा हॉकी मैच देखने के लिए पवेलियन का निर्माण कराने के साथ ही अन्य सुविधाएं प्रारंभ कराई हैं। हॉस्टल के निर्माण से वाराणसी से दूर पूर्वांचल के अन्य जिलों की खेल प्रतिभाओं को यहां आकर रहने और बेहतर प्रशिक्षण की सुविधाएं मिलेंगी।

क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विमला सिंह ने बताया कि डॉ.भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल,लालपुर में 12.99 करोड़ की लागत से 100-100 बेड का बालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग हॉस्टल का निर्माण हुआ है। इस हॉस्टल के बनने से नियमित खिलाड़ियों के साथ ही कैंप और खेल प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों के रुकने के लिए सुविधा होगी। इसके साथ ही स्टेडियम में करीब 600 लोगों की क्षमता का दर्शक दीर्घा बनकर तैयार हो गया है।

स्टेडियम में चेंजिंग रूम स्टाफ रूम एवं बालक बालिकाओं के लिए स्पोर्ट्स हाल आदि की सुविधाएं भी बढ़ी है। इंटरनेशनल एथलीट नीलू मिश्रा ने कहा कि पूर्वांचल के कई जिलों से बड़ी तादाद में खेल प्रतिभा वाराणसी आती है। अब लड़कों और ख़ास तौर पर लड़कियों के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम लालपुर में बना हॉस्टल खेल के लिए मील का पत्थर साबित होगा।जो खिलाडी सुविधाओं के अभाव के कारण घरों से नहीं निकल पाते थे, योगी सरकार ऐसी खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका दे रही है।

ये हॉस्टल समय-समय पर आयोजित होने वाले कैंप और खेल प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों के लिए भी काफी सुविधाजनक होगा।हॉकी मैच देखने के लिए दर्शक दीर्घा बनने और अन्य सुविधाओं से नए खिलाड़ियों को मैच देख कर सीखने का मौका मिलेगा, वहीं खेल प्रेमी मैचों का आनंद ले सकेंगे।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *