महाकुंभ क्षेत्र में बनने लगे थाने,15 दिसंबर तक करने लगेंगे काम,56 थानों का होना है निर्माण

UP / Uttarakhand

(प्रयागराज UP)29अक्टूबर,2024.

महाकुंभ में पुलिस थाने बनाए जाने की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में लगभग एक दर्जन थानों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इनमें परेड के साथ ही अरैल व झूंसी क्षेत्र में स्थित थाने शामिल हैं। अफसरों का दावा है कि 15 दिसंबर तक सभी थाने मूर्त रूप ले लेंगे और इनमें कामकाज भी शुरू हो जाएगा। महाकुंभ के लिए मेला क्षेत्र में कुल 56 थाने और 155 पुलिस चौकियां बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत पहले थानों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। पहले उन थानों का निर्माण शुरू कराया गया है जो सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हैं। इनमें मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास स्थापित किए जाने वाले थाने भी शामिल हैं।

थानों में मेस, आगंतुक कक्ष, प्रभारी कक्ष व कार्यालय के साथ-साथ शौचालय व अस्थायी बैरकें बनाई जानी है। जिन थानों का निर्माण शुरू हुआ है उनमें कोतवाली, अक्षयवट, किला घाट, परेड, काली सड़क, झूंसी आदि शामिल हैं। योजना के मुताबिक, सभी 55 थानों का निर्माण अगले डेढ़ महीनों के भीतर कर लिया जाना है। यानी 15 दिसंबर तक सभी थानों में कामकाज शुरू करा दिया जाना है। एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि थानों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। युद्धस्तर पर काम कराया जा रहा है। प्रमुख थानों के बनने के बाद अन्य थानों व चौकियों की भी स्थापना शुरू करा दी जाएगी।

अर्धकुंभ की तुलना में 15 ज्यादा थाने:

अर्धकुंभ 2019 की तुलना में इस बार मेला क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले थाने व चौकियों की संख्या में इजाफा किया गया है। अर्धकुंभ में 40 थाने बनाए गए थे जबकि इस बार 15 ज्यादा थाने बनाने का निर्णय लिया गया है। पुलिस चौकियों की बात करें तो अर्धकुंभ में कुल 58 चौकियां बनाई गई थीं जबकि इस बार पूरे मेला क्षेत्र में 155 चौकियां स्थापित कराई जानी हैं। पहले जहां सिर्फ एक पुलिस लाइन परेड में बनती थी, वहीं इस बार परेड के साथ झूंसी व अरैल क्षेत्र में भी पुलिस लाइन बनाने का निर्णय लिया गया है। परेड में पुलिस लाइन बनकर तैयार हो गई है जबकि झूंसी व अरैल में निर्माण कार्य जारी है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *