15 नवंबर तक पूरी तरह कटौती मुक्त हुआ उ.प्र.,गांव-शहर हर जगह 24 घंटे रहेगी बिजली

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)30अक्टूबर,2024.

उत्तर प्रदेश में दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए 15 नवंबर तक बिजली कटौती नहीं की जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उपभोक्ताओं के फोन जरूर उठाएं।

पावर काॅर्पोरेशन के अध्यक्ष डाॅ.आशीष कुमार गोयल ने बताया कि अनुमानित विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता बरकरार है। उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सभी वितरण निगमों में कंट्रोल रूम क्रियाशील किया गया है। काॅर्पोरेशन मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जहां भी समस्या आएगी, उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर कटौती संबंधी शिकायतें कर सकते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कटौती किसी भी कीमत पर न की जाए। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में तत्काल पूरी टीम जुट आए और आपूर्ति बहाल कराएं। इसके लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की व्यवस्था की गई है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *