विधानसभा की तर्ज पर बनेगा वाराणसी नगर निगम का मिनी सदन,टूटेगा भवन का कुछ हिस्सा

UP / Uttarakhand

(वाराणसी UP)03नवंबर,2024.

वाराणसी नगर निगम बिल्डिंग का कुछ हिस्सा तोड़कर सदन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सहमति बन गई है। यह भवन डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के पिछले गेट के सामने से लेकर नगर आयुक्त कार्यालय के बगल तक बनेगा। इसके चलते नगर निगम के उत्तरी तरफ की बिल्डिंग का कुछ हिस्सा तोड़ा जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा की तर्ज पर एक एकड़ में नगर निगम का मिनी सदन बनाया जाएगा। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। दिसंबर में इसके निर्माण की शुरुआत होगी। इसमें हर प्रकार की सुविधाएं होंगी। मेयर के मंच के सामने ऊपर मीडिया दीर्घा का निर्माण कराया जाएगा।

नए सदन के निर्माण पर 3.50 करोड़ रुपये रुपये खर्च होंगे। सदन में 300 लोगों की क्षमता होगा, जो कॉरिडोर के जरिए सीधे नगर निगम की बिल्डिंग से जुड़ा रहेगा। भवन पूरी तरह से आधुनिक पैटर्न पर बनेगा। इसमें सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग, फायर फाइटिंग, सोलर सिस्टम, डॉल्वी साउंड सिस्टम, सीसी टीवी कैमरे से लैस होगा।

नगर निगम सदन का निर्माण होने से पार्षदों की समस्या का समाधान हो जाएगा। नगर निगम की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी की गई है। दिसंबर में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इंजीनियरिंग प्रॉक्योरेटमेंट आफ कंस्ट्रक्शन मॉडल के जरिए डीपीआर आदि बनाकर सदन का निर्माण किया जाएगा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *