(गोरखपुर UP) 04नवंबर,2024.
गोरखपुर महानगर में पाम पैराडाइज में निर्मित ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी श्रेणी के भूखंडों के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) जल्द ही आवेदन निकालने की तैयारी में है। ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत लगभग छह लाख तो एलआईजी फ्लैटों की कीमत नौ लाख रहने की उम्मीद है। फ्लैटों की फिनिशिंग एवं विकास से जुड़ा काम लगभग पूरा किया जा चुका है।
देवरिया बाईपास रोड पर निजी बिल्डर द्वारा पाम पैराडाइज नाम से ग्रुप हाउसिंग विकसित की गई है। नियमों के मुताबिक कुछ ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी फ्लैट बनाकर देने होते हैं, जिससे अल्प आय वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके। बिल्डर को यहां 320 ऐसे फ्लैट बनाने हैं। इनमें 160 ईडब्ल्यूएस व इतने ही एलआईजी श्रेणी के फ्लैट हैं। पहले चरण में 160 फ्लैटों का निर्माण पूरा हो चुका है। जिसमें दोनों श्रेणी के आधे-आधे फ्लैट बनाए गए हैं। जीडीए उपाध्यक्ष ने दौरा कर निर्माण काम एवं विकास कार्य जुलाई में पूरा करने को कहा था। जीडीए इस योजना को भी राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना के साथ लांच करने की तैयारी में है(साभार एजेंसी)