गोरखपुर कैंट से कप्तानगं‌ज के बीच शुरू हुआ फेंसिंग लगाने का काम

UP / Uttarakhand

(गोरखपुर UP)05नवंबर,2024.

पंजाब को आसाम से जोड़ने वाले गोरखपुर कैंट-वाल्मिकीनगर रेल खंड के दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। पहले चरण में अभी गोरखपुर कैंट से कप्तानगंज के बीच रेल लाइन के किनारे फेेंसिंग का काम चल रहा है, जिससे निर्माण के दौरान सामान की सुरक्षा और बाहरी लोगों का आवागमन रोका जा सके। इसके बाद मिट्टी भराई और पुल-पुलियों का काम शुरू होगा।

लखनऊ-छपरा मार्ग से जुड़ा गोरखपुर-वाल्मीकिनगर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेल मार्ग नेपाल बार्डर होते हुए आसाम तक जाता है। इस रूट पर अरुणाचल प्रदेश से लेकर दिल्ली होते हुए पंजाब तक ट्रेने चलती हैं। इस रूट पर वाल्मीकिनगर से मुजफ्फरपुर तक दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। वहीं गोरखपुर कैंट से लखनऊ तक मेन लाइन का भी दोहरीकरण काफी पहले ही हो चुका है। अब इसी पर तीसरी लाइन बिछाई जा रही है। बीच में गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर तक का 95 किलोमीटर हिस्सा सिंगल लाइन है। जबकि, इस रूट पर 30 से अधिक ट्रेनें व करीब 15 मालगाड़िया हर दिन गुजरती हैं। पिछले साल रेल मंत्रालय ने इस लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी दी थी। इसके लिए 1269.8 करोड़ रुपये का बजट भी दिया था। पिछले महीने प्रधानमंत्री ने इस लाइन के दोहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया था। चुनाव आयोग की अधिसूचना से पहले ही निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए जरूरी टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी। अब इसकी फेंसिंग का काम शुरू हो गया है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *