(वाराणसी UP)06नवंबर,2024.
वाराणसी में महापर्व डाला छठ को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं, जिला प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हो गया है। भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आए भक्तों का खास ख्याल रखा जाएगा।
छठ के मद्देनजर सात नवंबर की शाम और आठ नवंबर की सुबह सामने घाट से लेकर नमो घाट तक और रामनगर की ओर गंगा में जल पुलिस, एनडीआरएफ और पीएसी बाढ़ राहत दल की 45 मोटरबोट गश्त करेंगी। 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी गंगा घाटों पर तैनात रहेंगे।
गंगा में नगर निगम की ओर से बैरिकेडिंग कराई गई है। जल पुलिस, पीएसी, बाढ़ राहत दल और 11 एनडीआरएफ के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। नाविकों को कहा गया है कि वह लाइफ जैकेट के साथ ही अन्य जीवन रक्षक उपकरणों के साथ ही यात्रियों को नाव पर बैठाएं।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि कमिश्नरेट के तीनों जोन के डीसीपी को घाटों से लेकर कुंडों-तालाबों पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस स्थानीय गोताखोरों के संपर्क में रहे। पूजा समितियों के वॉलंटियर अपना परिचय पत्र पहन कर रहें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की ड्यूटी लगाई जाए। जेबकतरों, उचक्कों और शोहदों की निगरानी के लिए सादे कपड़ों में भी महिला-पुरुष पुलिस कर्मी तैनात किए जाएं।
एनडीआरएफ आवश्यक उपकरणों के साथ रहेगी तैयार:
11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि गंगा में तैनात प्रत्येक टीम में हमारे 25 से 30 जवान रहेंगे। उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों, रेस्क्यू मोटर बोट, वॉटर एंबुलेंस, लाइफ जैकेट, गोताखोर, पैरा मेडिकल, ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य आवश्यक बचाव उपकरणों से लैस किया गया है। बरेका के सूर्य सरोवर में भी एनडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी।(साभार एजेंसी)