(वाराणसी UP)07नवम्बर,2024.
वाराणसी में सीवर की समस्या के समाधान के लिए गंगा पार 96.60 करोड़ से एसटीपी बनेगा। 26.9 किमी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इससे 4157 भवन स्वामियों के सीवर कनेक्शन जुड़ जाएंगे।
गंगा पार भी एसटीपी के निर्माण से नदी में गिरने वाले सीवर का समाधान होगा। छह एमएलडी सीवर गंगा पार से गिर रहा है। जिसका स्थायी समाधान कराया जा रहा है। जल निगम ने काम शुरू कराया है। एसटीपी निर्माण के लिए नगर निगम की ओर से जमीन दी गई है। गंगा पार 96.60 करोड़ की लागत से सूजाबाद क्षेत्र में एसटीपी का निर्माण कराया जाएगा। गंगा पार इलाके के 24157 भवन स्वामियों के सीवर कनेक्शन जुड़ जाएंगे। अभी नालों में सीवर जा रहा है।
सात एमएलडी शोधन क्षमता वाली एसटीपी से गंगा पार सीवर की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। गंगा पार नदी किनारे और आसपास के इलाकों में 26.9 किमी सीवर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस पाइप लाइन से घरों के सीवर कनेक्शन जोड़े जाएंगे।
पिछले दिनों सर्वे के दौरान जानकारी मिली थी कि गंगा पार सीवर की बड़ी समस्या है। उधर के सीवर को नाले के जरिए निस्तारित किया जा रहा है। इसके चलते यहां सीवर बड़ी समस्या है। जिसके लिए अस्थायी रूप से नालों की सफाई कराई गई है। लेकिन आए दिन यहां सीवर की समस्या होती है(साभार एजेंसी)