(गोरखपुर UP)
गोरखपुर महानगर के खोराबार में बन रहे शहर के पहले कल्याण मंडपम का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। विद्युत सब स्टेशन के पास 4.25 करोड़ रुपये की लागत से कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) कल्याण मंडपम का निर्माण कर रहा है। संचालन के लिए फर्म का चयन जल्द ही किया जाएगा।
शहर के पहले कल्याण मंडपम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके साथ ही चरगांवा में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, गुलरिहा में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस), नौसड़ में एनिमल इंसीनरेटर और नगर निगम के पुराने भवन में संग्रहालय का निर्माण भी अंतिम चरण में है।
सभी परियोजनाओं का लोकार्पण जल्द ही मुख्यमंत्री योगी कर सकते हैं। चरगांवा में बने गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस स्टेशन के शुरू हो जाने के बाद सभी वार्डों का कूड़ा घरों से एकत्रित कर पड़ाव-घर में न ले जाकर सीधे गार्बेज स्टेशन पर ले जाया जाएगा।