“सीताद्वार” में आयोजित मेले में उमड़ी भीड़

UP / Uttarakhand

(इकौना,श्रावस्ती UP)19नवम्बर,2024.

इकौना के सीताद्वार झील किनारे चल रहा कार्तिक पूर्णिमा मेला पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान मेले में लगे ड्रैगन झूले सहित अन्य झूलों का बच्चों ने जमकर आनंद लिया। लोगों ने माता जानकी वाल्मीकि मंदिर पहुंच कर सुख समृद्धि की कामना किया।

कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हुआ इकौना के टंडवा महंथ स्थित सीताद्वार मेला सोमवार चौथे दिन भी जारी रहा। मेले में आए लोगों ने पवित्र सीताद्वार झील में स्नान कर माता जानकी व महर्षि वाल्मीकि मंदिर में जाकर माथा टेका। इसके बाद लोगों ने मेले का आनंद लिया। कोई मेले में घरेलू उपयोग का सामान तो कोई मिठाई व लाई आदि की खरीदारी करते दिखे। मेले में आए बच्चों व युवतियों ने वहां लगे ड्रैगन सहित अन्य झूलों का आनंद लिया।

एसपी घनश्याम चौरसिया ने सीताद्वार मेले का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों को आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए मेले में लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ सीओ इकौना आलोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक इकौना अश्विनी कुमार दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *