(नई दिल्ली) 01अप्रैल,2024.
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मुम्बई को देश के सर्वाधिक ताकतवर सैन्य स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। पहली बार देश की आर्थिक राजधानी; मुम्बई में ( Tri-Service Common Defence Station) का निर्माण किया जा रहा है।यह पारस्परिक सहयोग व बेहतर सामंजस्य के उद्देश्य से यहां पर तीनों सेनाओं का संयुक्त स्टेशन होगा।
देश की पश्चिमी सीमा,अब और अधिक सुरक्षित हो जाएगी।