रेल मंत्री बोले :महाकुंभ में रेलवे करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं को कराएगा यात्रा,चलेंगी 13 हजार ट्रेनें

National UP / Uttarakhand

(प्रयागराज UP) 08दिसम्बर,2024.

प्रयागराज पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में महाकुंभ की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। कहा कि झूंसी में गंगा पर बने रेलवे पुल का जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा। कहा कि महाकुंभ में करीब 13 हजार ट्रेनों से लगभग दो करोड़ श्रद्धालु यात्रा करेंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ में डेढ़ से दो करोड़ यात्रियों को रेलवे यात्रा कराएगा। यात्रियों की यात्रा सुखद हो इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए प्लेटफार्म का विस्तार किया गया है। साथ ही नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं। महाकुंभ में रेलवे की ओर से तीन हजार स्पेशल और दस हजार नियमित ट्रेनें चलाई जाएंगी। रविवार को प्रयागराज पहुंचे रेल मंत्री झूंसी गंगा ब्रिज का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे की ओर से ढाई साल से कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें करीब पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। साथ ही निर्माण कार्यों पर तीन हजार सात सौ करोड़ रुपये सुविधाओं पर खर्च किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए 554 टिकट काउंटर बनाए गए हैं, ताकि हर पैसेंजर को आसानी से टिकट मिल सके और किसी काउंटर पर ज्यादा भीड़ का दबाव न हो।

तीनों रेलवे जोन का है बेहतर समन्वय:

रेल मंत्री ने कहा कि प्रयागराज में तीन रेलवे जोन का भी संगम है। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए समन्यवय की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर सात से अधिक नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं को रुकने के लिए 23 से ज्यादा होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। स्टेशन के दोनों तरफ यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। रिंग सर्किट का निर्माण किया गया है। 21 रेलवे फ्लाई ओवर और रेल अंडर पास बनाए गए हैं। झूंसी में गंगा पर बनकर तैयार रेलवे पुल का जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *