बढ़नी से चलेगी चौरीचौरा एक्सप्रेस, सिद्धार्थनगर से सुशासन एक्सप्रेस

Blog

(गोरखपुर UP)10दिसम्बर,2024.

बहुप्रतीक्षित भीमापार रेलवे अंडरपास का शिलान्यास करने आए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जनपद वासियों को रेल सुविधाओं की कई सौगात दीं। उन्होंने चौरीचौरा एक्सप्रेस को बढ़नी और ग्वालियर जाने वाली सुशासन एक्सप्रेस को सिद्धार्थनगर स्टेशन से चलाए जाने के साथ गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी का ठहराव उसका बाजार स्टेशन पर भी किए जाने का एलान किया। इसके साथ ही बड़े स्टेशनों की तर्ज पर सिद्धार्थनगर स्टेशन को विकसित करने की मांग पर भी मुहर लगा दी।

कार्यक्रम में दोपहर बाद सवा तीन बजे पहुंचे रेल राज्य मंत्री ने सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अंडरपास का शिलान्यास किया। मंच पर पहुंचने के बाद सांसद जगदंबिका पाल ने रेल राज्य मंत्री के सामने सुविधाओं से जुड़ीं स्थानीय लोगों की मांगों को गिनाना शुरू किया। सांसद ने बनारस और इलाहाबाद के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा न होने का हवाला देते हुए कहा कि इससे लोगों को काशी विश्वनाथ दर्शन और इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचने में काफी परेशानी होती है।

उन्होंने गोरखपुर से चलने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस को बढ़नी रेलवे स्टेशन से चलाए जाने की मांग की। इसी तरह बलरामपुर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर तक जाने वाली सुशासन एक्सप्रेस को सिद्धार्थनगर से चलाने की मांग उठाई। उन्होंने सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर को विकसित भी करने की मांग की। गोरखपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव उसका बाजार में न होने से वहां के लोगों को आठ किमी दूर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती है। मंच पर मौजूद नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि हेमंत जायसवाल ने इसका जिक्र करते हुए उसका बाजार में इंटरसिटी के ठहराव की मांग की।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *