केशव प्रसाद मौर्या बोले: बजट का इस्तेमाल कर विकास कार्यों को करें तेज,जल्द भरे जाएंगे ग्राम विकास के खाली पद

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)11दिसम्बर,2024.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बजट का समय से सदुपयोग किया करें और लगातार समीक्षा करें। उन्होंने विकास कार्यों की रफ्तार और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग के खाली पदों को जल्द भरने के भी निर्देश दिए।

कैम्प कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विकास कार्य धरातल पर नजर आने चाहिए।कहा कि ग्राम्य विकास विभाग में सभी खाली पदों को भरने की प्रभावी कार्यवाही करें और मैनपावर की कमी नहीं रहनी चाहिए। ग्राम चौपालों को और अधिक सशक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़कों को शत प्रतिशत एफडीआर तकनीक पर ही बनाएं।

ग्राम्य विकास विभाग की वेबसाइट पर सूचनाएं अपडेट रखी जाएं। समूहों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने, उनकी बिक्री कराने के लिए उचित प्लेटफार्म दिलाने के प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण किए जएं। केशव ने महाकुंभ में ग्रामीण विकास विभाग की सभी शाखाओं के स्टाल लगाए के साथ कहा कि समूह की दीदियों के सभी जनपदों के स्टाल/प्रदर्शनी लगाई जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार, आयुक्त /सचिव ग्राम्य विकास जी एस प्रियदर्शी , सचिव ग्राम्य विकास विभाग सुखलाल भारती,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी दिए निर्देश:
-आजीविका मिशन की सखियों को लाभान्वित करने की दिशा में काम करें
-पीएम सूर्य धर योजना के तहत सूर्य सखी के रूप में वेन्डर इम्पैनल्ड कराएं
-एमएसएमई में भी दीदियों की सेवाएं लेने के लिए विचार विमर्श किया जाए
-सखियों के भुगतान की प्रक्रिया सरल की जाए
-कम से कम दो सरस मेले कुंभ में आयोजित कराए जाएं।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *