महाकुंभ प्रयागराज में, राजधानी में दिखेगी चमक

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)22दिसम्बर,2024.

महाकुंभ भले ही प्रयागराज में हो, लेकिन इसकी चमक राजधानी में भी दिखेगी। इसके लिए अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी दिशा में कमिश्नर रोशन जैकब ने आयुक्त समीक्षा बैठक की। इसमें कहा, महाकुंभ में लखनऊ की भागीदारी बढ़ाई जाए।

सड़कों के चौड़ीकरण, सुंदरीकरण के साथ साइन बोर्ड व वॉल पेंटिंग्स के जरिये श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सांस्कृतिक पहचान से रू-ब-रू कराया जाए। उन्होंने कहा, महाकुंभ 2025 के अवसर पर हम शहर को सुंदर व आकर्षक बनाएं। इससे श्रद्धालुओं को लखनऊ से गुजरते वक्त सुखद अनुभव हो। सड़कों को चौड़ा करने, फुटपाथों की मरम्मत समेत मुख्य मार्गों पर वार्म वाइट, दिया, नमस्ते, और बटरफ्लाई थीम पर आधारित डेकोरेटिव लाइटिंग के निर्देश दिए।

प्रमुख जगहों पर साइनेज बोर्ड, दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग बनाने, अवैध अतिक्रमण व बिजली के तारों को दुरुस्त कराने को कहा। सड़कों पर ब्लैक टॉपिंग की गुणवत्ता में भी सुधार हो। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार, नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश वर्मा, पीडब्ल्यूडी के अफसर व अन्य कंसलटेंसी फर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *