(प्रयागराज UP)22दिसम्बर,2024.
महाकुंभ में नावों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने पर मेला प्रशासन ने सहमति दे दी है। इसके अलावा नाविकों की जीविका और सुरक्षा को देखते हुए कई अन्य लाभ देने का फैसला किया गया है। महाकुंभ की शुरुआत के पहले मेला प्रशासन की तरफ से संगम के नाविकों को कई लाभ देने का ऐलान किया गया है। इसके तहत नावों का किराया बढ़ाने पर मेला प्रशासन ने सहमति दे दी है। एडीएम महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक, संगम में चलने वाली नावों के किराए में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।
प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। लंबे समय नाविकों की ओर से नाव का किराया बढ़ाने की मांग की जा रही थी। प्रयागराज जिला नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद का कहना है लगातार बढ़ती महंगाई के बावजूद कई वर्षों से नावों के किराए में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी।(साभार एजेंसी)