(महराजगंज,UP) 08अप्रैल ,2024.
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्रों के सोनचिरैया और बेलौही गांव के सिवान में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से सैकड़ो एकड़ फसल जलकर राख हो गई। सूचना के घंटो बाद दमकल की गाड़ियां जब तक पहुंची और आग पर काबू पाती तब तक कई सौ एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई ।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को
आग लगने की सूचना देने के बाद भी काफी लेट दमकल की गाड़ियां पहुंची जिसके कारण सिवान में लगी आग से सैकड़ो एकड़ फसल जलकर खाक हो गई।
वहीं आग लगने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाने के बाद ग्रामीणों को कहना है कि अगर प्रशासन के द्वारा दमकल की गाड़ियां समय से भेज दी गई होती तो
इतना नुकसान नहीं हुआ होता। गेंहू की फसल में आग लगने के बाद विकराल रूप रख लिया जिससे पूरे सिवान में सैकड़ो एकड़ फसल जलकर खाक हो गई ।
वहीं राजस्व कर्मी पूरे सिवान में लगी आग का आकलन करने में जुटे हुए हैं।