(प्रयागराज UP)30दिसम्बर,2024.
संगम में तीन पहर डुबकी और एक बार फलाहार करने वाले संतों के शाही अंदाज इस बार के महाकुंभ में विश्व समुदाय का ध्यान खींचेंगे। अखाड़ों की बसावट के बीच एक तपोनिधि संत की बांस की कुटिया इन दिनों सुर्खियों में है। बांस की इस झोपड़ी में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसकी आंतरिक सज्जा भी महल सरीखी है।
काली मार्ग पर श्रीशंभू पंच दशनाम अग्नि अखाड़े के सचिव श्रीमहंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी की बांस की कुटिया अंतिम रूप ले चुकी है। इस झोपड़ी में वह सारी सुविधाएं मिलेंगी , जो एक फाइव स्टार होटल में मिलती हैं। बांसों से दो आधुनिक सुविधाओं वाले कक्ष के अलावा सभागार भी बनाया गया है।
इस टेंट्स में लग्जरी डबल बेड, एसी, मैट्रेस, सोफा सेट, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, राइटिंग डेस्क, इलेक्ट्रिक गीजर, फायर एक्सटिंगुइशर्स, रजाई, ब्लैंकेट, मॉस्किटो नेट, वाईफाई, डाइनिंग एरिया व कॉमन सिटिंग एरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो संगम तट पर सुखद पर्यावरणीय दृश्यों के मनमोहक अनुभव प्रदान करेंगी। वहीं, इसमें योग-ध्यान के अलावा शाही सुविधाएं होंगी। किचन और कुटिया के पास ही गायत्री माता का मंदिर अलग से बनाया जा रहा है। फिलहाल श्रीमहंत संपूर्णानंद फूस से बनी यज्ञशाला में सुबह, दोपहर, शाम तीनों पहर यज्ञ और आहुति दे रहे हैं(साभार एजेंसी)