2024 में योगी सरकार की ये रहीं उपलब्धियां, दीपोत्सव में बना नया रिकॉर्ड,तो निवेश में भी बना कीर्तिमान

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)30दिसम्बर,2024.

2017 में यूपी की कमान संभालने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के प्रति धारणा बदलने और इसे उन्नति के पथ पर अग्रसर करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। 2024 में भी यूपी ने कई क्षेत्रों में सफलता के नए प्रतिमान स्थापित करते हुए गगन को छुआ। इस वर्ष का आगाज रामलला के आगमन से हुआ तो समापन महाकुम्भ की भव्यतम तैयारियों से हो रहा है। 2024 में पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की नई उपलब्धियां…

500 वर्ष के इंतजार के बाद विराजमान हुए रामलला
500 वर्ष का इंतजार समाप्त होने के उपरांत 22 जनवरी को श्रीरामलला अयोध्या में अपने मंदिर में विराजमान हुए। पीएम मोदी के करकमलों से रामलला विराजमान हुए। इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहे।

10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे गए
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 में योगी सरकार को 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे। जीसीबी-IV के तहत दो दिन (19-20 फरवरी 2024) में 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे गए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ किया।

उत्तर प्रदेश को मिली 18 मेडिकल कॉलेज की सौगातः 2024 में स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तर प्रदेश काफी समृद्ध रहा। इस वर्ष उत्तर प्रदेश को 18 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली। बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, औरैया, चंदौली, कौशांबी व सोनभद्र में सरकारी मेडिकल कॉलेज खुले। निजी क्षेत्र में दो व पीपीपी मोड पर तीन मेडिकल कॉलेजों का हुआ शुभारंभ। पीएम मोदी ने 25 फरवरी को रायबरेली एम्स का वर्चुअली शुभारंभ किया। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में रायबरेली व गोरखपुर एम्स कार्य कर रहे हैं।

संस्कृत के बच्चों की छात्रवृत्ति में 24 वर्ष बाद हुई बढ़ोतरी

योगी सरकार ने 2001 से चली आ रही व्यवस्था में बड़ा सुधार करते हुए 24 वर्ष बाद संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति संशोधन किया। छात्रवृत्ति में तीन गुना तक की वृद्धि की गई। इसका लाभ संस्कृत भाषा में अध्ययन कर रहे डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों को हुआ।

पहली बार कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों को भी छात्रवृत्ति से जोड़ा गया। 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया।

दीपोत्सव में बना नया रिकॉर्ड, 25.12 लाख से अधिक दीपों से जगमगाई रामनगरी

दीपोत्सव 2024 ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। सीएम योगी के नेतृत्व में रामनगरी में 25 लाख 12 हजार 585 दीप प्रज्ज्वलित हुए। 2023 में पिछली बार 22.23 लाख दीप प्रज्ज्वलित हुए थे। 2024 में पहली बार 1121 वेदाचार्यों ने सरयू आरती कर रिकॉर्ड बनाया।

मुख्यमंत्री ने जेवर के किसानों की सुनी पुकार
भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100/वर्गमीटर से बढ़ाकर किया 4300/वर्गमीटर रुपये किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 दिसंबर को जेवर के किसानों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में देय प्रतिकर को 3100 रुपये प्रतिवर्ग मीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने की घोषणा की।

जेवर एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान, वॉटर कैनन से दी गई सलामीः
9 दिसंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले विमान वैलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग हुई। 2025 में एयरपोर्ट शुरू कराने की तैयारी चल रही है।

सीएम योगी के नेतृत्व में हुआ 36.80 करोड़ पौधरोपण, यूपी में वनावरण व वृक्षावरण में हुई 559.19 वर्ग किमी. की वृद्धि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इस वर्ष 36.80 करोड़ से अधिक पौधरोपण किया गया। यह अपने आप में खुद बड़ा रिकॉर्ड है।

कॉर्बन क्रेडिट के तहत पहली बार यूपी के 25,140 किसानों को 202 करोड़ का इंसेंटिव दिया गया। वहीं आईएसएफआर देहरादून की जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के खाते में एक और उपलब्धि आई। 2023 की जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 559.19 वर्ग किमी. वनावरण व वृक्षावरण में वृद्धि हुई। यह उपलब्धि हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश भारत में दूसरे स्थान पर रहा।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *