(वाराणसी UP)04जनवरी,2025.
आदिविशेश्वर वार्ड में 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान के तहत तीसरे दिन गाँधी कटरा राजादरवाजा से गोविंदपुरा मुहल्ले में सफाई की गई। स्थानीय नागरिकों के साथ नगर निगम की टीम ने सड़क से लेकर गलियों में सफाई कर स्वच्छता संदेश दिया गया इसके साथ ही ये संकल्प भी दिलाया गया कि हर स्तर पर गलियों में गंदगी नहीं होने देंगे।
बताते चलें कि पूरी काशी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में महाकुंभ को लेकर तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि जब स्नान करने वाले प्रयाग आएंगे तो उस दौरान काशी में भी भक्तों का जमावड़ा होगा। ऐसे में तैयारियां जोरों पर हैं हर ओर साज सज्जा और स्वच्छता दिखने वाली है। पूरे वार्ड में ये नारा गूंजता रहा हम सब ने यह ठाना है काशी को स्वच्छ बनाना है।(साभार एजेंसी)