घने कोहरे की चपेट में आया उ.प्र., इन जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट;हो सकती है बारिश भी

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)06जनवरी,2025.

यूपी में मौसम पूरी तरह से बिगड़ गया है। प्रदेश के सभी जिले घने कोहरे की चादर में डूबे दिखे। कोहरा कहीं पर कम तो कहीं पर ज्यादा दिखा पर ज्यादातर जिलों में दृश्यता शून्य रिकॉर्ड की गई। अवध में राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन ऐसे हालत बने रह सकते हैं।

इटावा रहा सबसे ठंडा:
अरब सागर से आ रही नमी की वजह से राजधानी समेत यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है। पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी के संकेत हैं। वहीं प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाके समेत बुंदेलखंड में घना कोहरा छाने की संभावना है। 7 जनवरी से फिर से ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी के संकेत हैं। रविवार को 5.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ इटावा सबसे ठंडा रहा। वहीं चुर्क में सर्वाधिक 21 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

शीत दिवस होने की संभावना:
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

इन जिलों में कोहरे की संभावना:
चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, अमरोहा, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

कोहरे में धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार:
कोहरे से दृश्यता कम होने से ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया रहा। खासतौर पर दिल्ली रूट की ट्रेनों को रुक-रुककर चलना पड़ा। शताब्दी, वंदे भारत जैसी वीआईपी ट्रेनों से लेकर मेल-एक्सप्रेस तक लेट हुईं। 26 ट्रेनें देरी से चारबाग स्टेशन पहुंचीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

फ्लाइटें भी कोहरे से लेट:
कोहरे से दृश्यता कम होने का असर विमानों के संचालन पर पड़ा। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6ई-5072 45 मिनट, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-2376 एक घंटे, एयर इंडिया की एआई-431 आधे घंटे, इंडिगो की 6ई-5358 आधे घंटे लेट रही। लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6ई-488 फ्लाइट 45 मिनट, लखनऊ से जम्मू जाने वाली इंडिगो की 6ई-5050 आधे घंटे, जम्मू से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-2376 एक घंटे देर हुई।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *