( महराजगंज,UP)10अप्रैल,2024.
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं वहीं प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर अलग-अलग तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है ,आज इसी के तहत महाराजगंज जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने थर्ड जेंडर और बीएलओ के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया ।
उक्त बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के साथ वार्ता करते हुए डीएम ने कहा कि चुनाव सबकी भागीदारी से ही सही मायने में पूरा होता है और चुकी आप लोग भी समाज व लोकतंत्र के प्रमुख हितधारक हैं इसलिए आपका चुनाव में मतदान करना लोकतंत्र की सफलता के लिए बेहद जरूरी है ।
डीएम अनुनय झा ने कहा कि 01 जून को महराजगंज संसदीय चुनाव में निर्धारित तिथि को अपना वोट अवश्य दें और अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी ट्रांसजेंडर मतदाता और किसी साथी का वोटर कार्ड नहीं बना है, तो यहां नोट करा दें। प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर वोटर कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने सभी बीएलओ को अगले 10 दिनों में ट्रांसजेंडर सहित वंचित वर्ग के छूटे हुए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा शत-प्रतिशत वोटिंग को सुनिश्चित करना है।