गोरखपुर महोत्सव 2025:’बिल्लो रानी’…’नजर लागी राजा तोरे बंगले में’, ऋचा के गीतों पर झूमे लोग

UP / Uttarakhand

(गोरखपुर UP)15जनवरी,2025.

महोत्सव के तीसरे दिन बॉलीवुड नाइट में ऋचा शर्मा ने अपने गीतों से लोगों को रोमांचित कर दिया। ऋचा ने जैसे ही सुपरहिट गाना ‘’बिल्लो रानी’ सुनाया, इस पर श्रोता जमकर थिरकने लगे। ऋचा ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर लोगों को खूब झूमाया। महोत्सव में रात साढ़े नौ बजे ‘ओ सजना रे, ओ राझणा रे’ के सुरों के साथ मंच पर पहुंची ऋचा शर्मा का श्रोताओं ने जोश के साथ एक शोर में स्वागत किया।

ऋचा के मंच पर पहुंचते ही श्रोता कुर्सियों से खड़े हो गए। तालियों की गूंज ने पूरा माहौल गर्म कर दिया। ‘सोनिया वे, माहिया वे’ के सुरों ने तो मानों श्रोताओं को मदहोश कर दिया। ऋचा ने बीच-बीच में गोरक्षनगरी की जनता को अपने सुर से बांध लिया। ऋचा शर्मा के गानों पर लोग झूमने लगे। ‘जिंदगी में कोई कभी कोई आए ना रब्बा…’ ने लोगो के दिलों में प्रेम के तार को छेड़ दिया।

वहीं, सांसद रवि किशन के साथ जुगलबंदी में ‘’नजर लागी राजा तोरे बंगले में’’ सुनाकर श्रोताओं को खूब झूमाया। ऋचा ने लाखों की संख्या में पहुंचे श्रोताओं को अपने सुर से सुर मिलने के लिए कहा तो लाखों श्रोताओं की आवाज ने तो पूरा माहौल बदल दिया।

इसके अलावा ‘लंबी जुदाई’ सुनाकर गमगीन किया। माही वे मोहब्बता सचिया और तेरी काली अंखियों से जिंद मेरी जगे पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। वहीं ‘बिल्लो रानी’ पर श्रोता थिरकने को मजबूर हो गए। ऋचा के गानों पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *