(वाराणसी UP)06फरवरी,2025.
वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अगले महीने नैक मूल्यांकन के लिए टीम आएगी। विश्वविद्यालय की ओर से इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। टीम के सदस्य यहां दो से तीन दिन तक रहकर जहां विश्वविद्यालय में पठन-पाठन की जानकारी लेंगे।
मुख्य भवन के साथ ही सरस्वती भवन में रखी दुर्लभ पांडुलिपियों को देखने के साथ ही छात्रावासों का निरीक्षण कर सुविधाओं की हकीकत को देखेंगे। इस लिहाज से पांडुलिपियों के संरक्षण कार्य के साथ ही अन्य कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय को इसके पहले हुए नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला था। लिहाजा विश्वविद्यालय के पास अपने पूर्व के ए ग्रेड को बरकरार रखना चुनौती है।
विश्वविद्यालय में नैक टीम के आने की चल रही तैयारी:
पिछले दिनों राजभवन में कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के समक्ष प्रेजेंटेशन देने के बाद अब विश्वविद्यालय में नैक टीम के आने की तैयारी चल रही है। विश्वविद्यालय की ओर से फिलहाल 26 फरवरी से 10 मार्च तक का समय प्रस्तावित कर नैक टीम को मूल्यांकन के लिए भेजा गया है। इसी के आधार पर मूल्यांकन की तैयारी चल रही है।
कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही इस समय सेमेस्टर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन भी चल रहा है। नैक मूल्यांकन के लिए तय पैरामीटर के आधार पर केंद्रीय कार्यालय से लेकर विश्वविद्यालय के अन्य भवनों में साफ-सफाई, पेंटिंग के साथ ही यहां अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ करवाई जा रही हैं।
इसके अलावा छात्रावास, व्याख्यान कक्ष आदि सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। टीम को एक निर्धारित समय प्रस्तावित कर भेज दिया गया है। दो-तीन दिन में टीम के आने की फाइनल तिथि तय कर नैक द्वारा विश्वविद्यालय को सूचना मिलने की संभावना है।(साभार एजेंसी)