(अयोध्या UP)11फरवरी,2025.
रामनगरी अयोध्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। प्रयागराज महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं। अयोध्या में श्रद्धालु सरयू स्नान करने के बाद रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन- पूजन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद में अयोध्या को चारों तरफ से जाम कर दिया है।
अयोध्या में शहर से लेकर गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं की भीड़ है। जगह-जगह कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। शहर के सभी प्रवेश मार्ग पर भी गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के बाहर सभी हाईवे पर जगह-जगह होल्डिंग एरिया बनाया गया है। कतार में लगाकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। राम मंदिर और हनुमानगढी पर श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लम्बी लाइन लगी है। लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और अंबेडकरनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है।
प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद जिले में श्रद्धालुओं का रेला लगातार उमड़ रहा है। इसकी वजह से शहर नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों तक भी चहुंओर जाम ही जाम है। वाहनों को रायबरेली व सुल्तानपुर हाईवे से भी मोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवस्थाएं बेपटरी हो गई हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते से नगर में कर रहे हैं प्रवेश:
प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु रामलला का दर्शन-पूजन करने के लिए अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं। विभिन्न मार्गों से उन्हें डायवर्ट किया जा रहा है। मुख्य मार्गों से रास्ता न मिलने पर वह ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते की ओर रुख कर रहे हैं, जहां भी जाम की स्थिति बन रही है।
तारुन से रसूलाबाद रोड होकर आ रहे वाहनों से दर्शननगर के सूर्यकुंड ओवरब्रिज व आसपास के इलाकों में शनिवार से कई बार जाम लग चुका है। ग्राम प्रधान रक्षाराम यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात तक लंबा जाम लगा रहा, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों का निकलना दूभर हो रहा है।
वहीं शहर के मोहबरा चौराहा, देवकाली ओवरब्रिज, नाका हाईवे, उदया चौराहा, उदया ओवरब्रिज समेत अन्य इलाकों में भी दिन भर लोग जाम से जूझते रहे। इससे श्रद्धालुओं समेत स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आठ घंटे में काशी से पहुंचा श्रद्धालुओं का दल:
हैदराबाद निवासी विनो कुमार, सत्य नारायण समेत 60 श्रद्धालुओं का दल महाराष्ट्र, नांदेड़, उज्जैन, चित्रकूट होते हुए प्रयागराज पहुंचा। वहां से यह लोग काशी होकर अयोध्या आ रहे थे। उन्होंने बताया कि जगह-जगह जाम की वजह से काशी से अयोध्या पहुंचने में उन्हें लगभग आठ घंटे लग गए।
पिपरी टोल प्लाजा से चौरेबाजार तक जगह-जगह जाम:
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे पर पिपरी टोल प्लाजा से लेकर चौरे बाजार सुल्तानपुर बॉर्डर तक बीच-बीच में जाम लग रहा है। हाईवे पर वाहनों की कतार लगी हुई है। यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस रात-दिन जूझ रही है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने भी रविवार की रात से बीकापुर में मोर्चा संभाला। वह पुलिसकर्मियों के साथ चौरे बाजार-सुल्तानपुर बॉर्डर पर जमे रहे।
पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई:
अयोध्या की तरफ आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन को चौरे बाजार से हैदरगंज होकर भीटी-अयोध्या मार्ग की तरफ मोड़ा गया। इससे हैदरगंज में भी जाम की स्थिति रही। सोमवार से पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बीकापुर के होल्डिंग एरिया मिलिट्री ग्राउंड में पहुंचकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया।
दोपहर बाद श्रद्धालुओं के वाहनों को खजुरहट चौराहे से मिल्कीपुर की तरफ और जलालपुर माफी में तारुन की तरफ डायवर्ट किया गया। जबकि होल्डिंग एरिया से वाहनों को रास्ता साफ होने के बाद सुविधानुसार क्रमवार रवाना किया गया। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि यातायात नियंत्रण के लिए हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर पुलिस तैनात है। श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है।
उधर, होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं की परेशानी देखते हुए ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए चाय-पानी और भोजन का प्रबंध किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, अजय पाल,मोहम्मद आजम आदि मौजूद रहे(साभार एजेंसी)