(लखनऊ UP)12फरवरी,2025.
उत्तर प्रदेश की राजधानी के मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं। 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक मौसम गुलाबी रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से अगले दो-तीन दिन लखनऊ में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी उत्तरी पछुआ हवाएं चलेंगी। इसके असर से दिन व रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। साथ ही फरवरी में हो रही अप्रत्याशित गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। इसके बाद 15 फरवरी से हवा सुस्त पड़ेगी और पारे में फिर से बढ़ोतरी होने लगेगी।
- मंगलवार को 2.5 डिग्री सेल्सियस की उछाल के साथ रात का पारा 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन का पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस की मामूली बढ़त के साथ 29 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ, जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
- आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। उष्ण कटिबंधीय जेट धारा के असर से 14 फरवरी तक 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी पछुआ चलेगी। इसके असर से दिन व रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की कमी आएगी।
- लखनऊ की हवा का हाल
मंगलवार को राजधानी में कुकरैल में हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) हरे श्रेणी में, यानी सेहत के लिए अच्छी रही। लालबाग और अलीगंज में हवा नारंगी यानी सेहत के लिए खराब श्रेणी में दर्ज की गई। बाकी तीन वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों बीबीएयू, गोमतीनगर और तालकटोरा में हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में देखने को मिली।(साभार एजेंसी)