उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में टप्पेबाजी का किया खुलासा

UP / Uttarakhand

( लखनऊ) 17अप्रैल,2024.

उत्तर प्रदेश पुलिस के डीसीपी दुर्गेश कुमार, एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने चौक , लखनऊ में हुई टप्पेबाजी की घटना का किया है खुलासा।

लखनऊ की चौक पुलिस को मिली है इसमें सफलता।

जेवलर्स के साथ ठगी कर सोना लेकर फरार होने वाले 2 शातिर ठग पुलिस ने गिरफ्तार किए।

शाहनपुर ऐ1 गोल्ड सोना की दुकान में सोना बेचा था।

पकड़े गए टप्पेबाजों के पास से सोने की आभूषण के 45 टुकड़े लगभग 74 ग्राम,
सोने काटन अवशेष 22 अदद वजन 10 ग्राम, 2 अदद मोबाइल,10,000 रुपए नगद बरामद किए है।

पुलिस ने अंकित और आदर्श श्रीवास्तव को पकड़ कर भेजा सलाखों के पीछे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *