(गोरखपुर UP)22फरवरी,2025.
गोलघर में खरीदारी करने और इंदिरा बाल विहार पर परिवार के साथ खाने पहुंचे लोगों को वाहन पार्किंग की सुविधा बगल के जीडीए टॉवर में ही मिलेगी। इसके लिए टॉवर के बेसमेंट में जल्द ही स्मार्ट पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। इस पार्किंग के शुरू होने से शहर में जाम की समस्या का भी समाधान होगा।
इंदिरा बाल विहार पर शाम के वक्त घूमने आए लोगों की गाड़ियों की वजह से जाम लग जाता है। यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग अपनी बाइक और कार सड़क पर ही खड़ी कर दुकानों में खाने-पीने चले जाते हैं। अब इस सड़क को चटोरी गली के रूप में विकसित किया जा रहा है, वहीं जीडीए बोर्ड ने भी पार्क के तरफ की दुकानों को तोड़कर काॅम्प्लेक्स बनाने की सहमति दे दी है।
वहीं गोलघर में खरीदारी करने आए लोगों को भी वाहन पार्किंग की दिक्कत होती है। इन सबको देखते हुए जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने एसएसपी आवास के सामने स्थित जीडीए टॉवर के बेसमेंट को वाहन पार्किंग के लिए खोलने का आदेश दिया है।
बेसमेंट में है 946 वर्ग मीटर जगह
जीडीए टॉवर के बेसमेंट में पहले से ही 946 वर्ग मीटर जमीन पार्किंग के लिए जगह चिह्नित है। टॉवर में अभी कम ही दुकानों में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होती हैं, लिहाजा पार्किंग खाली पड़ी रहती है। इसीलिए जीडीए प्रशासन ने इस पार्किंग की सफाई और मरम्मत कार्य पूरा कराकर इसका व्यावसायिक उपयोग करने का निर्णय लिया है।
इसे पीपीपी मोड पर सौंपा जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि जीडीए अपने एक बेकार पड़े स्थल को उपयोगी बना देगा। वहीं पार्किंग की सुविधा मिलने से न सिर्फ बाल विहार तिराहे पर आए लोगों को अपने वाहन पार्किंग में सुविधा होगी, बल्कि गोलघर आए लोगों को एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।(साभार एजेंसी)