लखनऊ में होली के दिन बदला जुमे की नमाज का समय,जामा मस्जिद ने जारी की एडवाइजरी

Blog

(लखनऊ UP)08मार्च,2025.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी मस्जिद कमेटियों से रमजान के दूसरे जुमे की नमाज का वक्त बढ़ाकर 2 बजे करने की अपील की है। 14 मार्च को होली और रमजान का दूसरा जुमा है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौलाना ने ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय दोपहर 12:45 बजे से बढ़ा कर दोपहर 2 बजे करने का एलान किया।

जुमे की नमाज की एडवाइजरी जारी करते हुए मौलाना ने कहा कि जुमे की नमाज मुसलमानों की अहम जमात है। होली में दोपहर करीब एक बजे तक रंग खेला जाता है। उन्होंने कहा कि जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज 12:30 से 1 बजे के बीच होती है, वहां पर नमाज का वक्त दोपहर 2 बजे का कर लें।

ये भी कहा कि मुसलमान जुमे की नमाज पढ़ने दूर की मस्जिद में न जाएं। अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें। उन्होंने उम्मीद का इजहार किया कि इस पहल से हमारी गंगा जमुनी सभ्यता, राष्ट्रीय एकता, आपसी भाईचारा को बढ़ावा हासिल होगा।

किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो:
शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने यह भी सुझाव दिया कि चूंकि 14 मार्च को छुट्टी का दिन होगा। इसलिए मुसलमानों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी नजदीकी मस्जिदों में ही नमाज अदा कर लें। किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें। ताकि, किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सौहार्द का वातावरण बनाए रखना चाहिए:
खालिद रशीद ने आगे कहा कि इस फैसले से न केवल मुसलमानों को नमाज अदा करने में कोई असुविधा होगी, बल्कि इससे हिंदू समुदाय के होली के त्योहार को भी बिना किसी विघ्न के मनाने में मदद मिलेगी। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने भी इस बात पर जोर दिया कि दोनों समुदायों के बीच भाई-चारे और सौहार्द का वातावरण बना रहना चाहिए।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *