(वाराणसी UP)12मार्च,2025.
बीएचयू कैंपस में सेफ होली को लेकर अपील जारी की गई है। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक हॉस्टलों के परिसर में होली मनाने का निर्देश दिया गया है। छात्रों को मना किया गया है कि किसी भी आवासीय क्षेत्र या फिर गर्ल्स हॉस्टल की ओर न जाए।
कैंपस में नशीले पदार्थों के सेवन, हॉस्टलों और सड़कों पर हुड़दंग, अशोभनीय नारेबाजी और स्पीड में वाहन चलाने की मनाही है। किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं होनी चाहिए। बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह की ओर से अपील जारी की गई है। (साभार एजेंसी)