(देहरादून) 25अप्रैल,2024.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए तेलंगाना में 13 मई को चुनाव होना है. उससे पहले राजनीतिक दलों ने यहां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गुरुवार 25 अप्रैल को तेलंगाना के निज़ामाबाद जिले में पहुंचे, जहां सीएम धामी ने निज़ामाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद धर्मपुरी के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.