लखनऊ से अयोध्या,वाराणसी सहित पांच रूटों पर चलेंगी एसी इलेक्ट्रिक बसें

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)10अप्रैल,2025.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम व मेसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर एमओयू किया गया। इसके अनुसार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर किया जायेगा। परिवहन निगम मेसर्स आरजी मोबिलिटी से 2.5 से 2.7 प्रति किलोमीटर की दर से प्रशासनिक चार्ज लेगा।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 50 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। लखनऊ-अयोध्या मार्ग, कानपुर-प्रयागराज मार्ग, अयोध्या-वाराणसी मार्ग, कानपुर-रायबरेली मार्ग व कानपुर-लखनऊ मार्ग पर क्रमशः 05 बस, 10 बस, 05 बस, 15 बस, 15 बसें चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के चलने से यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण अनुकूल होंगी। यात्रियों को सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा मुहैया होगी। प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर की उपस्थिति में परिवहन निगम की तरफ से मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) एवं मेसर्स आरजी मोबिलिटी की ओर से सर्गेई अलेक्जेंडरोविच ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर जीएम अनिल कुमार, जीएम अमर नाथ सहाय, सलाहकार संचालन आरएन वर्मा मौजूद रहे।

मोहनलालगंज में 14 तक त्रिवेणी सहित दस ट्रेनों का होगा ठहराव
यात्रियों की मांग पर मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर 14 अप्रैल तक त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है। ये ट्रेनें मोहनलालगंज स्टेशन पर एक मिनट के लिए रुकेंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल दोपहर 2:16 बजे, 13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल सुबह 11:03 पहुंचेगी। इसके अलावा 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस सुबह 6:47 बजे, 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस शाम 4:40 बजे, 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस सुबह 6:47 बजे, 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस शाम 4:40 बजे, 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस सुबह 5:34 बजे, 14308 बरेली-प्रयागराज संगम रात 11:30 बजे, 15119 बनारस- देहरादून जनता एक्सप्रेस अपराह्न तीन बजे व 15120 देहरादून- बनारस जनता एक्सप्रेस सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी तथा एक मिनट रुकने के बाद रवाना हो जाएगी। समय सारणी की अधिक जानकारी हेल्पलाइन नंबर 139 व वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in मिलेगी।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *