बखिरा में बनेगा ईको पार्क,भव्य होगा हनुमान गढ़ी और सिद्धिदात्री मंदिर

UP / Uttarakhand

(संत कबीर नगर,UP)12अप्रैल,2025.

बखिरा झील को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए यहां पर ईको पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए शासन से 1.56 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। वहीं धनघटा क्षेत्र के सिद्धिदात्री मंदिर और महुली के हनुमान गढ़ी मंदिर के लिए 1.10 करोड़ रुपये जारी हुए हैं।

इस धनराशि से इस मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा ताकि लोगों को यहां आने पर दर्शन के साथ ही बैठने और ठहरने की व्यवस्था मिल सके। बखिरा झील के पास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ईको पार्क बनाया जाएगा। डीएम ने इसका प्रस्ताव आठ माह पूर्व भेजा था, जिसकी स्वीकृति भी मिल गई।

कुल 2.39 करोड़ रुपये का प्रस्ताव था। जिसके सापेक्ष पहले चरण में 1.56 करोड़ रुपये जारी हुआ। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस रकम से जल्द ही पार्क का निर्माण शुरू होगा। प्रशासनिक स्तर से कार्य की गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी।

इसके बनने से बखिरा पक्षी विहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कार्य के मानक एवं गुणवत्ता आदि की पूर्ण जिम्मेदारी महानिदेशक पर्यटन एवं कार्यदायी संस्था की होगी। निर्माण के बाद आसपास के लोगों को रोजगार का साधन उपलब्ध होगा।

सिद्धिदात्री मंदिर और हनुमान गढ़ी मंदिर का होगा विकास
धनघटा क्षेत्र के पौली स्थित सिद्धिदात्री मंदिर और महुली स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर का विकास होगा। इसके लिए 1.10 करोड़ रुपये जारी हुए है। इस रकम से बैठने के लिए सीट, धर्मशाला, चहारदीवारी और अन्य कार्य होंगे। मंदिर का सुंदरीकरण किया जाएगा ताकि लोग यहां पर आए तो उन्हें एक बेहतर माहौल उपलब्ध हाे सके। बैठने की जगह मिले और यात्री ठहर सकें। इस दोनों मंदिरों के सुंदरीकरण से आसपास के क्षेत्र का विकास होगा।

  • ईको पार्क और मंदिर के लिए कुल 2.66 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। पर्यटन विभाग इसकी निगरानी करेगा। इसके बनने से इन क्षेत्राें के विकास को गति मिलेगी*:महेंद्र सिंह तंवर,डीएम,संत कबीर नगर (साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *