(वाराणसी UP)26अप्रैल,2025.
पाकिस्तानी वीजा पर कुल 10 लोग शहर में ठौर लिए हुए हैं। इसमें हाल में ही आए 75 वर्ष का एक बुजुर्ग भी है। सभी को कमिश्नरेट पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया जा है। ताकीद किया गया है कि शासन स्तर से कोई भी गाइडलाइन आने पर शहर छोड़ने के लिए तैयार रहें।
कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार नौ पाकिस्तानी तो लंबे अवधि से शहर में लांग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। इसमें कुछ विवाह, तलाक तो कुछ उपचार संबंधी परेशानियों से घिरे हुए हैं। दो महिलाएं भी हैं।
वहीं, शिवपुर क्षेत्र में एक 75 वर्ष का बुजुर्ग है, जो अभी हाल में ही पाकिस्तानी वीजा पर ठहरा हुआ है। उसे नोटिस जारी करते हुए आगाह किया गया है कि वापसी की तैयारी कर लें (साभार एजेंसी)