नवजात को पौध के साथ मिलेगा “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट”

UP / Uttarakhand

( गोंडा,UP )30जून,2025.

बच्चों को जन्म से ही हरियाली की मुहिम से जोड़ने के लिए एक नई पहल होने जा रही है। पहली से सात जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव के दौरान जिले के सभी 16 सामुदायिक व 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन्म लेने वाले नवजात को इससे जोड़ा जा रहा है। इस अवधि में जन्मे नवजात को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट के साथ दो पौधे भेंट किए जाएंगे। पहला सहजन का, ताकि खून की कमी न हो। दूसरा एफडी के तौर पर शीशम का। ताकि बच्चे जब बड़े हों तब तक वह पौधा भी तैयार हो सके। अस्पताल से घर जाने के बाद अभिभावक नवजात के हाथाें से इन पौधों का रोपण कराएंगे।

जिले में इस बार हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए कई और प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत 10 नगर निकायों के माध्यम से ऑक्सी वन की स्थापना कराई जाएगी। इसमें ऐसे पौध लगाए जाएंगे, जो ऑक्सीजन देते हैं। वहीं, 1,192 ग्राम पंचायतों में ग्राम वन की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिला पंचायतीराज अधिकारी के माध्यम से कवायद शुरू कर दी गई है। प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ल का कहना है कि वन महोत्सव को लेकर तैयारी कर ली गई है। सीएमओ से सीएचसी व पीएचसी का विवरण मांगा गया है।

बालपुर के समीप शिक्षक बंधु इंटर कॉलेज में इस बार वन विभाग ने अटल, शौर्य, एकता, युवा के साथ ही त्रिवेणी वन स्थापित करने की योजना बनाई है। त्रिवेणी वन में पीपल, नीम व बरगद के पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही नदी किनारे की 12 साइटों पर इस बार पौधरोपण को लेकर कार्ययोजना बनाई गई है।

गोंडा वृत्त के वन संरक्षक डॉ. एम सेम्मारन ने बताया कि वन महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। पौधरोपण को लेकर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इस अवधि में जन्म लेने वाले बच्चों को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा, ताकि जन्म से ही उनमें पौधरोपण की भावना का विकास किया जा सके।

मातृशक्ति लगाएंगी सिंदूर के पौधे:
वन विभाग इस बार एक और पहल करने जा रहा है। जिले की नर्सरियों में सिंदूर के 500 पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इन्हें वन महोत्सव के दौरान मातृ शक्ति के हाथों से रोपा जाएगा। साथ ही अन्य प्रयास किए जा रहे हैं।

57 लाख पौधरोपण का लक्ष्य है वर्ष 2025-26 में :
38 नर्सरी हैं जिले में
97 लाख पौधे नर्सरी में तैयार(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *