( लखनऊ,UP )30जून,2025.
योगी सरकार 1 से 7 जुलाई के बीच धूमधाम से वन महोत्सव का आयोजन करेगी। वन महोत्सव के साथ ही वर्षा काल में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश में पौधरोपण के लिए कुल 2586 पौधशालाओं में 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं। वन विभाग सड़कों के किनारे 1.14 करोड़ पौधे लगाएगा। वहीं, यूपीडा भी एक्सप्रेसवे के पास 2.50 लाख पौधरोपण करेगा।
यूपीडा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के समीप करेगा सर्वाधिक 1.20 लाख पौधरोपण:
पौधरोपण महाभियान-2025 के अंतर्गत नोडल वन विभाग द्वारा सड़क मार्ग के किनारे 1.14 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। वहीं एक्सप्रेसवे के किनारे भी बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी यूपीडा को सौंपी गई है। यूपीडा पांच एक्सप्रेसवे के समीप 2.50 लाख पौधरोपण कराएगा।
2586 पौधशालाओं में 52.43 करोड़ पौधे तैयार:
वर्षा काल में 35 करोड़ पौधे के लिए 52.43 करोड़ पौधे तैयार कर लिए गए हैं। पौधरोपण महाभियान के नोडल वन विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से इसकी तैयारी की है।
इन एक्सप्रेस-वे के पास लगेंगे इतने पौधे
बुंदेलखंड -120000
पूर्वांचल- 60000
गंगा -40000
गोरखपुर लिंक- 20000
आगरा-लखनऊ-10000 (साभार एजेंसी)