( देहरादून )03जुलाई,2025.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर के श्रीबदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी ने यात्रा व्यवस्थाओं व प्रबंधन पर चर्चा की।सीएम आवास में मुलाकात के दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को दी जा रही सुविधा व दर्शन व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में 13.15 लाख से अधिक और बदरीनाथ धाम में 10.92 लाख श्रद्वालु दर्शन कर चुके हैं। दोनों धाम के साथ ही बीकेटीसी के अधीन आने वाले अन्य 45 मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। मंदिरों में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराए जा रहे हैं।(साभार एजेंसी)