ब्यूनस आयर्स में पीएम मोदी को मिला “की टू द सिटी” सम्मान

World

(ब्यूनस आयर्स,अर्जेंटीना)05जुलाई,2025.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान “की टू द सिटी” (शहर की चाबी) सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत और अर्जेंटीना के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान विश्व के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ही दिया जाता है जो किसी शहर के साथ विशेष संबंध बनाते हैं या उस शहर में सांस्कृतिक, राजनीतिक या आर्थिक जुड़ाव बढ़ाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के प्रति आभार जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ब्यूनस आयर्स के सिटी गवर्नमेंट प्रमुख जॉर्ज मैकरी से ‘की टू द सिटी’ प्राप्त करना मेरे लिए गौरव की बात है। यह सम्मान भारत-अर्जेंटीना संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को मान्यता देता है।

57 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक अर्जेंटीना यात्रा:
पीएम मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 57 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना की द्विपक्षीय यात्रा की है। पीएम मोदी के होटल के बाहर भारतीय प्रवासी समुदाय के सैकड़ों लोग झंडे लहराते हुए और भारतीय संगीत पर नाचते हुए उनका स्वागत करते नजर आए। यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के पांच देशों के दौरे का तीसरा पड़ाव थी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और टैगोर को श्रद्धांजलि:
ब्यूनस आयर्स में पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्तियों पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, गांधीजी की कालातीत सोच और आदर्श मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे। पूरी दुनिया में बापू के विचार गूंजते हैं और करोड़ों लोगों को शक्ति व आशा देते हैं। गुरुदेव टैगोर को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने कहा, गुरुदेव टैगोर की शिक्षा और ज्ञान पर जोर देने वाली सोच आज भी प्रेरणादायक है। 1924 में उनकी अर्जेंटीना यात्रा यहां के विद्वानों और छात्रों के बीच एक गहरी छाप छोड़ गई थी।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपिता को भी किया नमन:
पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के ‘फादर ऑफ द नेशन’ जनरल जोस दे सैन मार्टिन को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, उनका साहस और नेतृत्व अर्जेंटीना के इतिहास में अहम भूमिका निभाता है और आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ व्यापक वार्ता की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को विविधता देने और रक्षा, खनिज, ऊर्जा, फार्मास्युटिकल और खनन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई।

गौरतलब है कि अर्जेंटीना, प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की यात्रा का तीसरा चरण है। इससे पहले वे घाना और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा कर चुके हैं। इसके बाद वे ब्राजील में होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और फिर नामीबिया जाएंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा भारत की वैश्विक कूटनीति को नई दिशा देने और दक्षिण अमेरिकी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *