पूर्वांचल की विशालतम 10 मंजिला धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे पीएम

UP / Uttarakhand

(वाराणसी,UP)09अक्टूबर,2025.

पूर्वांचल की सबसे बड़ी 10 मंजिला धर्मशाला का उद्घाटन 31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमिलनाडु सरकार के मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। रथयात्रा स्थित 140 एसी कमरे वाली धर्मशाला में एक साथ करीब 500 श्रद्धालु ठहर सकते हैं।

धर्म की नगरी काशी में दर्शन के लिए वर्षभर भीड़ रहती है। दक्षिण भारत के श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से पांच किमी की दूरी में 54 धर्मशालाएं हैं जहां श्रद्धालु ठहरते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही श्रीकाशी नाटकोटि क्षेत्रम् की ओर से धर्मशाला बनवाई गई है।

श्रीकाशी नाटकोटि के अध्यक्ष एल नारायणन ने बताया कि धर्मशाला का निर्माण अंतिम दौर में है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। उनके आने का कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय से मिल चुका है। यूपी के मुख्यमंत्री, तमिलनाडु सरकार के कुछ मंत्री और दक्षिण भारत की एक सीमेंट कंपनी के संस्थापक एसी मुतइया भी आएंगे। 31 अक्तूबर की सुबह 8:30 बजे वैदिक विद्वान विधिवत पूजन करेंगे। श्रीकाशी नाटकोटि के व्यवस्थापक शिव सुब्रमणयम ने बताया कि नवंबर 2023 से ही श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।

65 करोड़ से बन रही धर्मशाला:
एल नारायणन ने बताया कि धर्मशाला के निर्माण पर 65 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 910.5 वर्गमीटर में बनी धर्मशाला का शिलान्यास 17 अप्रैल 2024 में हुआ था। चेन्नई की कार्यदायी संस्था यूआरसी कंस्ट्रक्शन निर्माण करा रही है।

एक कमरे में तीन लोगों के ठहरने की सुविधा,निशुल्क भोजन:
श्री काशी नाटकोट धर्मशाला के सभी कमरे एसी हैं। हर कमरे में तीन श्रद्धालुओं के ठहर सकते हैं। श्रद्धालुओं को सुईट की भी बुकिंग होगी। इसमें बेडरूम, लॉबी आदि सुविधाएं होंगी। परिसर में 174 कार पार्किंग की सुविधा है। श्रद्धालुओं को तीन वक्त का निशुल्क भोजन दिया जाएगा। शिव सुब्रमण्यम ने बताया कि श्रद्धालुओं को सस्ते दर पर कमरे दिए जाएंगे। उद्घाटन के बाद किराया तय किया जाएगा।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *