पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार कराएगी उ.प्र.सरकार

UP / Uttarakhand

(लखनऊ, UP)06जुलाई,2025.

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया है। पर्यटन विभाग की ओर से तैयार योजना के तहत भृगु और दुर्वासा ऋषि के आश्रमों सहित जैन मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा। योजना के तहत विशेष रूप से पूर्वांचल के मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएग।

धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण को सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है। इसके माध्यम सेप्रदेश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित किया जा रहा है, बल्कि स्थानीय रोजगार, व्यापार और पर्यटन सेवा उद्योग को भी बढ़ावा मिल रहा है। यह पहल प्रदेश को धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने में सहयोगी होगी।

भृगु और दुर्वासा ऋषि के आश्रमों से लेकर जैन मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों के कायाकल्प से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और राज्य की सांस्कृतिक धरोहर विश्व पटल पर चमकेगी। योजना के तहत बलिया में भृगु आश्रम स्थित चित्रगुप्त मंदिर का सौंदर्यीकरण, तेंदुआ पट्टी फरसातर मौजा होलपुर में हनुमान मंदिर परिसर का पर्यटन विकास, अजमगढ़ के महाराजगंज में भैरोबाबा स्थल का पर्यटन विकास, फूलपुर पवई में दुर्वासा ऋषि आश्रम का विकास, आजमगढ़ के मिश्रापुर में राम जानकी मंदिर का विकास, कन्नौज के सदर में फूलमती देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा। इसके साथ ही अजमगढ़ के धन्नीपुर, सिंगपुर बांसगांव में स्व. संत परमहंस बाबा के स्थल का भी पर्यटन विकास इस योजना में शामिल है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *