लखनऊ,शहीद पथ पर बनेंगे चार फुटओवर ब्रिज, हादसों को रोकने के लिए बनाया जा रहा है प्लान

UP / Uttarakhand

(लखनऊ) 24सितंबर,2024.

सड़क सुरक्षा व हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के चार प्रमुख स्थानों पर फुटओवर ब्रिज की जरूरत बताई है। इसकी रिपोर्ट तैयार की गई है। शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद अयोध्या रोड, शहीद पथ पर दो-दो फुटओवर ब्रिज बनवाए जाएंगे।

डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक प्रमुख मार्गों का सर्वे किया गया है। इस दौरान अयोध्या रोड पर हाईकोर्ट और बीबीडी विवि के पास, शहीद पथ पर लुलु मॉल और इकाना स्टेडियम के पास फुटओवर ब्रिज की जरूरत महसूस हुई। एस्कलेटर वाले फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है।

सर्वे में पाया गया कि लंबी सीढ़ियों के कारण लोग फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने के बजाय वाहनों के आवागमन के बीच से ही सड़क पार कर रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

जरूरत पर चौड़ी की जाएंगी सड़कें:
ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी अफसरों की बैठक में तय किया गया कि दोनों विभागों की संयुक्त टीम अलग-अलग चौराहों का सर्वे करेगी। जिन सड़कों को चौड़ा करने की जरूरत महसूस होगी, उसका चौड़ीकरण किया जाएगा। सर्वे में कमता के पास सड़कें चौड़ी करने पर विचार बना है। पीडब्ल्यूडी जल्द काम शुरू करेगा। उधर, डीएम ने बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक बुलाई है। इसमें एक बार फिर सुगम यातायात, अतिक्रमण और सुरक्षा की समीक्षा होगी।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *