(गोरखपुर) 24सितंबर,2024.
अभिनेता ने नेता बने और गोरखपुर से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए रवि किशन की मूवी ‘लापता लेडीज़’ का चयन ऑस्कर अवार्ड 2025 के लिए हुआ है। सिनेमा में इन्हें ठेठ थानेदार की भूमिका में देखा जा सकता है। मनोहर के किरदार में पान चबाते रवि किशन अपने किरदार में दर्शकों को खासे पसंद आए। इसमें रवि किशन ने पुलिस के किरदार के साथ ही कॉमेडी-ड्रामा का भी बेहतरीन कॉकटेल किया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया।
सिनेमा में रवि किशन ऐसे थानेदार की भूमिका में दिखे, जो गुमशुदा दुल्हन की तलाश करने में जुटा रहा। हालांकि, इसमें रवि किशन ने सिनेमा के स्क्रिप्ट की तरह एक भ्रष्ट थानेदार का रोल अदा किया है, इस अदा को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। किरदार में रवि किशन एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति, जिनके बाल अच्छी तरह से कंघी किए हुए हैं और जिन्हें पान खाना बहुत पसंद है।
व्यक्तिगत जीवन में सिर्फ कभी-कभार लौंग- इलायची खाने वाले अभिनेता रवि किशन ने ‘लापता लेडीज़’ में अपनी अदाकारी के साथ ही अपने शानदार पान खाने की अदा के लिए भी खासी सुर्खियां बटोरीं। किरण राव निर्देशित लापता लेडीज सिनेमा को बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में आधिकारिक एंट्री मिली है।
रवि किशन की ये फिल्म एनिमल, कल्कि, श्रीकांत सरीखी फिल्मों के साथ ऑस्कर में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। इस चयन पर सांसद रवि किशन ने प्रसन्नता जताई। कहा, ये पूर्वांचल के साथ प्रदेश के लिए एक तरह गौरव की बात है। गोरखपुर सांसद होने के साथ सिनेमा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की कोशिश करते रहता हूं।
34 वर्ष में पहली बार मेरी सिनेमा ऑस्कर में गई है। भारतीय मूल की फिल्म को ऑस्कर में पूरा विश्व देखेगा। आत्मनिर्भर भारत और बेटी अपने सपनों की लड़ाई कैसे लड़ती है, सिनेमा के माध्यम से पूरा विश्व देखेगा।
यही कारण है कि गोरखपुर की जनता ने दूसरी बार सांसद और देश के दर्शकों ने सिनेमा के प्रति अपना इतना प्यार लुटाया है, सभी के प्रति मेरा आभार है। इस चयन पर गोरखपुर में उनके समर्थकों ने फेसबुक पोस्ट साझा कर उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है(साभार एजेंसी)