(गोरखपुर,UP)05जुलाई,2025.
गोरखपुर शहर में वाहनों के बढ़ते दबाव और पार्किंग संकट को देखते हुए नगर निगम ने बड़ी पहल की है। निगम शहर में चार जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनाएगा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह की अध्यक्षता में पार्किंग प्रबंधन समिति की पहली बैठक में उत्तर प्रदेश नगर निगम (पार्किंग मानकीकरण, अनुरक्षण एवं संचालन) नियमावली-2025 को लागू करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूदा पार्किंग स्थलों की क्षमता बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नए पार्किंग स्थल तलाशने और पीपीपी मॉडल पर विकास पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि मल्टीलेवल और यांत्रिक पार्किंग, ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन, सीसीटीवी, फास्टैग, मोबाइल ऐप, सेंसर व आईटीएमस जैसी तकनीकों को अनिवार्य किया जाएगा। एनपीसीआई के साथ समझौता कर ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा दिया जाएगा।
विशेष परिस्थितियों में नगर आयुक्त की अनुमति से चौड़ी सड़कों पर पंक्तिबद्ध पार्किंग की छूट मिलेगी। दिव्यांगों के लिए प्रवेश द्वार के पास आरक्षित पार्किंग, फ्लाईओवर, बाजार, मेला स्थल और खाली सार्वजनिक जगहों को अस्थायी पार्किंग के रूप में उपयोग किया जाएगा। रात्रिकालीन सरफेस पार्किंग की सुविधा भी शुरू होगी। सार्वजनिक भवनों, स्कूलों, अस्पतालों व कार्यालयों के पास पार्किंग अनिवार्य होगी। नई योजनाओं में इसे भवन उप-नियमों में शामिल किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा कि स्मार्ट पार्किंग से आमजन को सुविधा मिलेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
रेलवे से मांगी जाएगी जमीन:
धर्मशाला के पास रेलवे की जमीन खाली है। नगर निगम रेलवे से यहां पर सरफेस पार्किंग के लिए जगह मांगेगा। इसके बदले रेलवे को दूसरी जगह देने पर भी विचार कर रहा है।
गोलघर के पास होगा ऑनलाइन चालान:
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा कि गोलघर चौराहे के पास वाहन खड़े करने पर अब ऑनलाइन चालान किया जाएगा। पहले यहां पर वाहन खड़े करने पर ऑनलाइन चालान होता था। लेकिन कुछ समय से नहीं हो रहा है।
यहां होती है अवैध पार्किंग:
गोलघर, ट्रांसपोर्ट नगर, नौसड़, रेलवे स्टेशन, विकास भवन के पास रोडवेज बस स्टैंड, धर्मशाला आदि जगहों पर अवैध पार्किंग होती है।
यहां बनेगी नई पार्किंग
- पैडलेगंज से मोहद्दीपुर के बीच
- धर्मशाला के पास रेलवे की जमीन पर
- ट्रांसपोर्ट नगर के पास
- रेलवे स्टेशन के पास (साभार एजेंसी)