( लखनऊ,UP)28जुलाई,2025.
उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग तीर्थ स्थलों के विकास योजना के तहत भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में श्रद्धालुओं का स्वागत अब और भी भव्य तरीके से करेगा। इसके तहत प्रयागराज, बांदा और कौशांबी से चित्रकूट में प्रवेश करने वाले तीन प्रमुख सड़क मार्गों पर भक्ति थीम पर आधारित तीन प्रवेश द्वारों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि भक्ति थीम पर बनने वाले प्रवेश द्वारों के निर्माण में यात्रियों की सुविधा से जुड़ी चीजों को भी शामिल किया गया है। यहां श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल के साथ ही पार्किंग स्थल, खानपान से जुड़ी दुकानें भी होंगी।
राम वन गमन पथ का महत्वपूर्ण पड़ाव है चित्रकूट:
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग का उद्देश्य श्रद्धालुओं व पर्यटकों को चित्रकूट के विकास के साथ आध्यात्मिक अनुभव व सुलभ सुविधाएं देना है। प्रवेश द्वारों को बनाने में भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण की छवि, धार्मिक प्रतीकों, स्थापत्य कला और लोक संस्कृति के मूल भावों को शामिल किया जाएगा।हर द्वार स्थानीय स्थापत्य शैली व धार्मिक महत्व का होगा। चित्रकूट राम वन गमन पथ का महत्वपूर्ण पड़ाव है।(साभार एजेंसी)