(मेरठ)04सितंबर,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएसयू के दीक्षांत समारोह में खचाखच भरे ऑडिटोरियम में मंच से टॉपर्स को बुलाए जाने की घोषणा हुई तो तालियों का शोर बढ़ता चला गया। सीसीएसयू में ये पहला मौका था जब कुलाधिपति ने 220 मेधावियों को उनकी माताओं के साथ मंच पर मेडल पहनाए। विवि के 36वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति के हाथों मेडल मिलने से हर किसी का चेहरा खिल गया। 327 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि दी गई।
दीक्षांत समारोह की शुरुआत वंदे मातरम से की गई। सीसीएसयू कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने विवि की आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि नैक मूल्यांकन में विवि को ए प्लस-प्लस ग्रेड मिला है। विवि शोध गुणवत्ता व वेब ऑफ साइंस में 39 पेटेंट्स, 52 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू द्वारा विवि देश में 68वीं रैकिंग हासिल कर चुका है। वीसी ने कहा कि खेलो इंडिया में विवि प्रदेश में प्रथम व देश में 15वें स्थान पर रहा।
कुलपति ने बताया कि विवि 222 एकड़ में फैला हुआ है। विश्वविद्यालय में नवाचारी कार्यक्रमों के अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्यरत है। विवि प्रदेश का पहला ऐसा संस्थान हैं, जो कि सौर ऊर्जा से विद्युत का उत्पादन करता है। उन्होंने विवि की उपलब्धियों का विस्तृत वर्णन किया।
पहली बार दो विद्यार्थियों को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक:
विवि कुलपति ने बताया कि पहली बार वर्ष 2024 का कुलाधिपति स्वर्ण पदक दो विद्यार्थियों को दिया गया। यह पदक एमएससी गणित की चंचल शर्मा व एमएससी गणित के ही छात्र आकाश प्रधान को मिला है। डाॅ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक एमपीएड की छात्रा निक्की बालियान को दिया गया।
किसान ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित पुरस्कारों में चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार बीएससी कृषि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खुशी शर्मा और बीएससी कृषि में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले वंशज को प्रदान किया गया।(साभार एजेंसी)
[04/09, 7:34 pm] Dr Ashok Mishra Ji Msme: सरकारी नौकरी के चक्कर में मत पड़ो,स्किल मजबूत करो, राज्यपाल आनंदी बेन ने दी नसीहत
(मेरठ)04सितंबर,2024.
सरकारी नौकरी के चक्कर में मत पड़ो, अपनी स्किल मजबूत करो। सरकार कौशल विकास के जरिए दिशा दे रही है, छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठाएं। हाल ही में पुलिस परीक्षा के लिए 45 लाख लोगों ने फॉर्म भरे, जबकि 60200 लोगों को ही नियुक्ति मिलनी है। सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए नियम होते हैं। ऐसे में अपनी काबिलियत को पहचानते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार देने वाले बनें। ये बातें मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहीं।
राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत के लिए एकजुट होकर और आपसी सहयोग से हमें काम करना होगा। विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन से नहीं, जमीनी स्तर पर काम करने से नेतृत्व मिलेगा। उनका यह बयान सोमवार को विश्वविद्यालय में अभाविप के छात्र-छात्राओं के घंटों चले हंगामे के संदर्भ में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी वालों को सरकारी नौकरी मिल जाएगी, लेकिन 60 फीसदी वालों को कौशल विकास करना होगा। अब समय लाइन में खड़े होने का नहीं है। युवा स्टार्टअप खड़ा कर आगे बढ़ें।
कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने कहा कि जाति बिरादरी के चक्कर में पड़कर देश पिछड़ रहा है। हम सभी ईश्वर के दरबार में समान हैं, न कोई ऊंचा है न कोई नीचा है। इन बातों को लेकर हमें नहीं भटकना है,शिक्षा से ही उन्नति कर सकते हैं।(साभार एजेंसी)