(लखनऊ,UP)07अगस्त,2025.
राजधानी में छिटपुट बूंदाबांदी का दाैर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने वाला है। माैसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ी है।
बुधवार को दिन चढ़ने से लेकर दोपहर तक बादलों की आवाजाही और धूप-छांव का माैसम रहा। इसके बाद दो बजे दिन में ही अचानक अंधेरा छा गया और बूंदाबांदी शुरू हो गई और शाम तक 57.6 मिमी की औसत बारिश रिकाॅर्ड की गई।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र अमाैसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निचले और मध्य क्षोभमंडल में अभी एक द्रोणी माैजूद है। पूर्वा हवाओं के साथ प्रतिक्रिया करने की वजह से राजधानी में अगले तीन चार दिन छिटपुट बूंदाबांदी का दाैर जारी रहने वाला है।
बुधवार को अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री की उछाल के साथ 32.3 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का तापमान 0.4 डिग्री की बढ़त के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। (साभार एजेंसी)