देहरादून में भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन

Uttarakhand

(लखनऊ,UP)01सितंबर,2025.

दृष्टि दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए मन्दिर समान “राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, राजपुर मार्ग, देहरादून” के सुरभित आँगन में आज जहाँ एक ओर राष्ट्रीय कवि संगम-मित्रलोक मंच के ख्यातिलब्ध कवियों और कवयित्रियों का आशीर्वाद दृष्टि दिव्यांग बालक-बालिका कवियों को प्राप्त हुआ, वहीं दूसरी ओर काव्य-पाठ करने वाले संस्थान के आदर्श विद्यालय के सभी दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों की उत्कृष्ट काव्य-प्रस्तुति ने समस्त साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

‘राष्ट्रीय कवि संगम’ (महिला-पुरुष इकाई) महानगर शाखा देहरादून एवं ‘मित्र-लोक’ साहित्यिक-सामाजिक मंच, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में देहरादून के 27 प्रसिद्ध साहित्यकारों तथा 10 दृष्टि दिव्यांग बाल रचनाकारों के संग ‘माहिया के कुशल चितेरे’ कवि श्री पवन शर्मा जी के श्रेष्ठ संचालन से सारस्वत, सौम्य, भव्य, रसयुक्त व ज्ञानवर्धक गोष्ठी में लगभग 4 घंटा 30 मिनट तक काव्य की अविरत धारा बहती रही।
पवन शर्मा जी ने अपने संचालन से गोष्ठी को निरन्तर गतिमान और सुचारू रखा।
समयावधि और प्रारम्भ से अन्त तक सभी की उपस्थिति के आधार पर आज की यह कवि-गोष्ठी ऐतिहासिक गोष्ठी बन गई।

देहरादून के वरिष्ठ साहित्यकार परम आदरणीय कृष्णदत शर्मा ‘कृष्ण’ जी अध्यक्षता तथा ख्यातिलब्ध शायर अंबर खरबन्दा जी, राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ओज के कवि श्री श्रीकांत ‘श्री’, मित्रलोक मंच के अध्यक्ष आनन्द दीवान जी, डाॅ० शैलेन्द्र कौशिक जी-अध्यक्ष, महानगर इकाई (पुरुष) और प्रसिद्ध ग़ज़लकारा मीरा नवेली जी की गरिमामयी उपस्थिति ने मंच को समृद्धता प्रदान की।

सर्वप्रथम मंचासीन एवं गोष्ठी में पधारे वरिष्ठ साहित्यकारों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माँ शारदे को नमन किया।

माँ सरस्वती की वरद् पुत्री मधुर कंठ की स्वामिनी प्रसिद्ध कवयित्री महिमा ‘श्री’ जी ने “माँ शारदे” की वन्दना कर ‘काव्य-गोष्ठी’ का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय कवि संगम के संरक्षक आदरणीय अनिल अग्रवाल जी और वरिष्ठ साहित्यकार इन्दू अग्रवाल जी तथा सुमधुर गीतकार शिवमोहन सिंह जी, दुष्यन्त पुरस्कार/त्रिवेणी पुरस्कार से सम्मानित जसबीर सिंह ‘हलधर’ जी, सत्यप्रकाश शर्मा ‘सत्य’ जी, जी०के० पिपिल जी, महेश्वरी कनेरी जी, संजय प्रधान जी,नरेन्द्र दीक्षित जी, अंशु जैन .डाॅ.गार्गी मिश्रा जी आदि की पावन उपस्थिति एवं काव्य-पाठ ने गोष्ठी को भव्यता प्रदान की।

महिला इकाई की महामन्त्री कवयित्री इन्दू जुगरान जी, गोष्ठी प्रमुख नीरू गुप्ता ‘मोहिनी’ जी, राष्ट्रीय कवि संगम की मीडिया प्रभारी तसनीमा कौसर जी, जावेद अहमद जी के मनहर काव्य-पाठ ने गोष्ठी को शीर्षता प्रदान की।

कवयित्री शिवानी रात्रा और कवयित्री अमायरा ज्योति भण्डारी की राष्ट्रीय कवि संगम की गोष्ठी में प्रथम काव्य-प्रस्तुति ने विशेष रूप से प्रभावित किया।

महानगर इकाई के अध्यक्ष डाॅ० शैलेन्द्र कौशिक अपनी अर्धांगिनी डाॅ० प्रिया कौशिक जी एवं दोनों बच्चों के संग गोष्ठी में पधारे। श्रोता की महत्वपूर्ण भूमिका में उपस्थित डाॅ० प्रिया कौशिक के जन्मदिन पर महिमा ‘श्री’ एवं मीरा नवेली ने उनको अंगवस्त्र प्रदान कर शुभकामनाएँ दीं। आदरणीय अनिल अग्रवाल जी और इन्दू अग्रवाल जी ने भी दोनों को आशीर्वाद दिया।

बाल कवि प्रिय श्रीतिक कुमार पुत्र श्री पवन कुमार सूरज के कविता-वाचन ने सबके मन को मोह लिया।

राष्ट्रीय कवि संगम विगत कई वर्षों से दृष्टि दिव्यांग बालकों-बालिकाओं (कवियों/कवयित्रियों) की साहित्यिक अभिरुचि में वृद्धि करने और उनकी काव्य प्रतिभा को सँवारने-निखारने हेतु राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में काव्य-गोष्ठी/कविता-प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है। साथ ही विगत तीन वर्षों से एक बाल-कवि और दो अन्य विद्यार्थियों की काव्य-प्रस्तुति के आधार पर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए “बाल कवि सम्मेलन” तथा “दस्तक – नयी पीढ़ी” कार्यक्रम में काव्य-पाठ हेतु आमंत्रित करता रहा है।

इस गोष्ठी में भी इसी उद्देश्य से 10 दृष्टि दिव्यांग कवियों/कवयित्रियों…….
वैष्णवी कक्षा-6, कनिष्का कक्षा-7, सुरभि कक्षा-8, वन्दना कक्षा-9, सोनाली कक्षा-10,
कृष पाण्डेय कक्षा-8, उज्ज्वल कक्षा-9, देश कुमार कक्षा-11, अरहान कक्षा-12 और गुलाब चन्द्र कक्षा-12……ने स्वरचित कविताओं के माध्यम से सभी को अपनी काव्य-प्रतिभा से भाव-विभोर कर दिया।

अम्बर खरबन्दा जी और क्षेत्रीय महामन्त्री श्रीकांत ‘श्री’ ने आज काव्य-प्रस्तुति देने वाले दृष्टि दिव्यांग कवियों में से एक बाल कवि और दो अन्य कवियों को दस्तक नयी पीढ़ी में अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया।

मनहर कविता-पाठ करने के साथ-साथ काव्य संध्या का अत्युत्तम संयोजन/व्यवस्था कवि सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’, कवि पवन कुमार सूरज, वरिष्ठ कवि संजय प्रधान जी और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के हिन्दी अध्यापक धर्मेन्द्र सिंह राठौर जी द्वारा की गयी।

अंत में, गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे परम आदरणीय कृष्ण दत्त शर्मा ‘कृष्ण’ जी द्वारा काव्य-पाठ करते हुए सभी कवियों/कवयित्रियों को आशीर्वाद रूपी उद्बोधन प्रदान किया।राष्ट्रगान के साथ काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *